Saturday, 1 October 2016

लता मंगेशकर जीवन परिचय*


🎤 *लता मंगेशकर जीवन परिचय* 🎤

🎸 *पूरा नाम*  –  लता दिनानाथ मंगेशकर.
🎸 *जन्म*  –  28 सितंबर, 1929.
🎸 *जन्मस्थान*  –  इन्दोर.
🎸 *पिता*  –  दिनानाथ मंगेशकर.
🎸 *माता*  –  शेवंती मंगेशकर.
🎸 *विवाह*  –  अविवाहित.

🎤 *पुरस्कार* 🎤

* फिल्म फेर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994)
* राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975 and 1990)
* महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 and 1967)
* 1969 – पद्म भूषण
* 1974 – दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
* 1989 – दादा साहब फाल्के
पुरस्कार
* 1993 – फिल्म फेर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 1996 – स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 1997 – राजीव गान्धी पुरस्कार
* 1999 – एन.टी.आर. पुरस्कार
* 1999 – पद्म विभूषण
* 1999 – ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 2000 – आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 2001 – स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
* 2001 – भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”
* 2001 – नूरजहाँ पुरस्कार
* 2001 – महाराष्ट्र भुषण

🎤 *विशेषता*  🎤

* पिता दिनानाथ मंगेशकर शास्त्रीय गायक थे।
* उन्होने अपना पहला गाना मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ (कितना हसोगे?) (1942) में गाया था।
* Lata Mangeshkar को सबसे बडा ब्रेक फिल्म महल से मिला. उनका गाया “आयेगा आने वाला” सुपर डुपर हिट था।
* लता मंगेशकर अब तक 20 से अधिक भाषाओं मे 30000 से अधिक गाने गा चुकी हैं।
* Lata Mangeshkar ने 1980 के बाद से फ़िल्मो मे गाना कम कर दिया और स्टेज शो पर अधिक ध्यान देने लगी.
* लता ही एकमात्र ऐसी जीवित व्यक्ति हैं जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं।
* लता मंगेशकर ने आनंद गान बैनर तले फ़िल्मो का निर्माण भी किया है और संगीत भी दिया है।
* लता जी हमेशा नंगे पाँव गाना गाती हैं।


No comments:

Post a Comment