Saturday, 1 October 2016

अलीगढ़ आन्दोलन

⛔अलीगढ़ आन्दोलन⛔


📘अलीगढ़ आन्दोलन' की शुरुआतअलीगढ़(उत्तर प्रदेश) से हुई थी।

📘इस आन्दोलन के संस्थापकसर सैय्यद अहमद ख़ाँथे।

📘सर सैय्यद अहमद ख़ाँ के अतिरिक्त इस आन्दोलन के अन्य प्रमुख नेता थे- नजीर अहमद, चिराग अली, अल्ताफ हुसैन, मौलाना शिबली नोमानी आदि।

📘दिल्लीमें पैदा हुए सैय्यद अहमद ने 1839 ई. मेंईस्ट इंडिया कम्पनीमें नौकरी कर ली।

📘 कम्पनी की न्यायिक सेवा में कार्य करते हुए 1857 ई. के विद्रोह में उन्होंने कम्पनी का साथ दिया।

📗1870ई. के बाद प्रकाशित 'डब्ल्यू. हण्टर' की पुस्तक 'इण्डियन मुसलमान' में सरकार को यह सलाह दी गई थी कि वेमुसलमानोंसे समझौता कर तथा उन्हेंकुछ रियायतें देकर अपनी ओर मिलाये।


No comments:

Post a Comment