Saturday, 3 September 2016

जीवन के  तीन मंत्र

☄जीवन के  तीन मंत्र☄

☄ *आनंद में- वचन मत दीजिये*

☄ *क्रोध में - उत्तर मत दीजिये*

☄ *दुःख में - निर्णय मत लीजिये*
राधे राधे💐🌹🙏

💐💎    जीवन मंत्र      💎💐
१) धीरे बोलिये    👉 शांति मिलेगी
२) अहम छोड़िये  👉 बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए   👉 मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए  👉 ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए    👉 शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए   👉 देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए   👉 सुख मिलेगा.

        "इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बड़ा मन रखिए कि जब आप खड़े हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"
👏🏽 *"अनमोल संदेश"* 👏🏽

दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
       जो सबको काट डालता है ....
लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
        जो लोहे को पिघला देती है....
आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
        जो आग को बुझा देता है....
और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*👦🏼
        जो उसे पी जाता है....
इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*😭
         जो उसे खा जाती है....
और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"* 👏🏽
      जो मौत को भी टाल सकती है...!


No comments:

Post a Comment